सोना ग्राहकों की खुली किस्मत, बढ़ोतरी के बाद भी 10 ग्राम गोल्ड पर मिल रहा छप्परफाड़ फायदा, जानिए ताजा भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।

सोना इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 35,00 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। शादियों के सीजन को देखते हुए लोग बड़ी संख्या में खरीदारी को लेकर घरों से बाहर निकल रहे हैं।

शुक्रवार को ही 420 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के लिए सोने की कीमत 50,880 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,610 रुपये है।

दिल्ली सहित इन शहरों में जानिए सोने का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,110 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,850 रुपये दर्ज किया गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,110 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 46,850 रुपये है।

मुंबई और ओडिशा में जानें सोने का भाव

आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,110 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,850 रुपये है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 51,110 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत शुक्रवार को 46,850 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने के भाव पिछले 24 घंटों में 850 रुपये कम हुई है।

ऐसे जानिए सोने का भाव

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.