जहां केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के डीए में बढोतरी की बात छिड़ रही है वहीं अब तक लगभग 65 लाख से अधिक कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को अब तक उनके पुराने डीए ही नहीं मिल सके हैं। इस पर कर्मचारियों की नाराज़गी सरकार से बढती ही जा रही है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी केन्द्रीय कर्मचारियों को जनवरी महिने का महंगाई भत्ता दे दिया है और सरकार अब कर्मचारियों को अगस्त महीने में जुलाई का महंगाई भत्ता देने की तैयारी बांध रही है। हालांकि युपी सरकार के तरफ से कर्मचारियों को अब तक जनवरी महीने का ही महंगाई भत्ता नहीं मिला है जिस के कारण कर्मचारी सरकार से नराज़ चल रहे हैं।
इतने लाख लोगों को मिलने जा रहा तगड़ा फायदा
इस समय उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलता है और यह जल्द ही बढ़ कर 34 प्रतिशत होने वाला है। ऐसा करने से राज्य सरकार के उपर और 220 करोड का आर्थिक भार पड़ जायेगा लेकिन इस का लाभ तकरीबन 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशन भोगियों को मिलने वाला है। इस को 1 जनवरी 2022 से लागू कर दिया जाएगा।
डीए में होगा इतने फीसदी का इजाफा
बताया जा रहा है की उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का हिज़ाफा करने वाली है और इस के लिये वित्त विभाग द्वारा मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को प्रस्ताव भज दिया गया है हालांकि इस पर अभी मुहर लगनी बाकी है।
कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया था की डीए में हिज़ाफे की बात चीत अभी चल ही रही है और पहले के डीए भुगतान की प्रक्रिया भी अभी जारी है। उन्होने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा है की वह जल्द ही बढ़े हुए डिए और पुर्व डीए भुगतान से समबन्धित जानकारी जानता तक पहुंचायेंगे।