इन 6 बैंको में कराएं FD, मिल रहा जबरदस्त रिटर्न

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जून में रेपो रेट में 4.90% की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके बाद से लोन लेना लोगों के लिए महंगा हो गया लेकिन फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी जैसे स्कीम पर पहले से अधिक ब्याज मिलने लगा है।

कोरोना वायरस रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निवेशक अब शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डर रहे है। इसी के चलते निवेशकों की रुचि फिक्स डिपाजिट की तरह बड़ी है। वह भी तब जब इस पर जबरदस्त रिटर्न मिल रहा हो।

बता दें फिक्स डिपाजिट उन निवेशकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है जो जोखिम का खतरा बिल्कुल नहीं उठाना चाहते। यदि आप 1 साल की छोटी अवधि के लिए एफडी में निवेश करना चाहते है, तो आपके लिए बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, डीसीबी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक समेत प्राइवेट बैंक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इन बैंकों पर आपको 1 साल की एफडी पर 6% से अधिक इंटरेस्ट मिल रहा है।

बंधन बैंक

बंधन बैंक ने 4 जुलाई 2022 को अपने फिक्स डिपॉजिट ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंक 1 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर आम जनता को 6.25 फ़ीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ये बैंक आम जनता को अधिकतम ब्याज दर 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 2 साल से 5 साल से कम की जमा राशि पर देता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक जुलाई 2022 से 2 करोड से कम की फिक्स डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक ने 7 दिनों से लेकर 10 सालों में मेच्योर होने वाली जमा राशियों पर 3.50 प्रतिशत से 6% तक ब्याज देता है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 4% से 6.50% ब्याज दरें हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 1 साल 1 दिन में मेच्योर होने वाली जमाओ पर पब्लिक को 6. 25 फ़ीसदी और बुजुर्ग लोगों के लिए 6. 75 फीसदी की ब्याज दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.