इन शहरों में घरों की बिक्री ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड! अहमदाबाद, मुंबई से लेकर दिल्ली में दोगुना इजाफा

जब भी कहीं पर पैसे निवेश करने की बात आती है तो कुछ चीज़ें लोगों के दिमाग में निवेश के लिए एक बेस्ट ऑप्शन के रूप मेक्सामने आती हैं। इन्हीं कुछ चीज़ों में से एक है रियल स्टेट में निवेश करना। आज कल लगभग हर व्यक्ति कहीं न कहीं प्लॉट या अपार्टमेंट खरीद कर अपने पैसे वहां पर निवेश कर रहा है।

दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में तो यह बहुत ही आम बात बन चुकी है और इसका दर अब 60 फीसदी तक पहुंच गया है।रियल एस्टेट के मशहूर ब्रोकरेज फर्म PropTiger के मुताबिक सबसे ज़्यादा प्रॉपर्टीज और प्लॉट्स की बिक्री अहमदाबाद और मुंबई में हो रही है।

जून के मुताबिक सितंबर में इन शहरों में प्रॉपर्टीज और घरों की मांग बहुत ज़्यादा है। आप को बता दें की पिछले वर्ष 2021 के सितंबर महीने तक इन शहरों में कुल 35 हज़ार 132 घर बीके थे।

विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पता लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने से लेकर सितंबर तक घरों की बिक्री तिमाही और सालाना आधार पर बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के द्वारा पता लगाया गया है कि जून से लेकर सितंबर की तिमाही तक सबसे ज़्यादा घरों की बिक्री अहमदाबाद (Ahmedabad), बैंगलोर (Bangalore), दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR), हैदराबाद (Hyderabad), कोलकाता (Kolkata), मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune) और चेन्नई (Chennai) में हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.