कोरोना वायरस और रूस यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते शेयर मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हर व्यक्ति अभी एक ऐसी स्कीम तलाश रहा है जिसमें उनका पैसा सुरक्षित हो और रिस्क भी कम। आज इस लेख में हम आपको मंथली निवेश की कुछ स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें आपको अच्छा रिटर्न के साथ-साथ रिस्क का खतरा ज्यादा नहीं होगा।
ये है आवर्ती जमा यानी आरडी स्कीम।यदि आप निवेश पर जोखिम नहीं लेना चाहते तो आप अपने पास उपलब्ध धन के आधार पर जोखिम से बचने वाले फिक्स डिपाजिट के साथ-साथ आवर्ती जमा में निवेश करने पर विचार कर सकते है।
अगर आपके पास एकमुश्त पैसा है तो निवेश के लिए सावधि जमा बेहतर विकल्प है। यदि आप हर महीने अपने इनकम के आधार पर निवेश करना चाहते है तो आपको आरडी में निवेश करना होगा। कई बैंक आईडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे है।
आरडी के तहत एक व्यक्ति को अपनी आय की एक निश्चित राशि हर महीने एक फिक्स समय अवधि के लिए जमा करनी होती है। मैच्योरिटी के बाद व्यक्ति को मूलधन के साथ ब्याज की राशि लौटा दी जाती है।
डाकघर में RD पर ब्याज
भारतीय डाकघर चालू वित्त वर्ष के जुलाई सितंबर तिमाही के लिए 5 साल की निश्चित अवधि के लिए 5.8% की ब्याज दर पर आवर्ती जमा की पेशकश करता है। यदि आप RD का समय बढ़ाना चाहते है तो आप संबंधित डाकघर में आवेदन जमा कर इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते है.
एचडीएफसी बैंक की RD पर ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक 6 से 120 महीने तक RD की सुविधा प्रदान करता है। आरडी पर एचडीएफसी बैंक 3.75% से 5.75 प्रतिशत तक ब्याज देता है। एचडीएफसी बैंक 5 साल या 60 महीने की अवधि के लिए RD पर 6.70% ब्याज देता है।
ICICI बैंक में आवर्ती जमा पर ये है ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक में जमा सुविधा 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध है। आईसीआईसीआई बैंक 3 साल से 5 साल की अवधि के आरडी के लिए 5.70 प्रतिशत ब्याज देता है जबकि 5 साल से ऊपर के आरडी प्लान पर आईसीआईसीआई 5.75% का ब्याज देता है।
एसबीआई में ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में RD पर ब्याज न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 120 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट दरों के समान है। एसबीआई 5 साल या उससे ज्यादा की मैच्योरिटी पर 5.50 फ़ीसदी और 3 से 5 साल की अवधि पर 5.45 फीसद ब्याज देता है।