जीवन का कोई भरोसा नहीं है और इस बात का अंदाजा तो ज्यादातर लोगों को कोरोना वायरस के भीषण महामारी के दौरान ही पता चल गया था। ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने जीते जी ही अपने परिवार यानी के अपने बीवी बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सके जिस से की उसके न रहने पर भी वह एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें।
ऐसे में लोग अक्सर अपने जीवन का बीमा करवा लेते हैं। हालांकि लोग इंश्योरेंस करवाते वक्त बहुत सी बड़ी और खास बातों का ध्यान नहीं देते जिसके कारण उन्हें आगे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इंश्योरेंस करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले यह खास बातें ज़रूर जान लें…
# लोग अक्सर ऐसा करते हैं कि वह इंश्योरेंस लेने के समय टर्म इंश्योरेंस नहीं लेते यह बहुत बड़ी भूल होती है। आप को पैसे में ज्यादा बढ़ोतरी पर ध्यान देने के साथ साथ ही इस पर भी ध्यान देना चाहिए।
# ऐसा बहुत बार होता है जब हेल्थ इंश्योरेंस करवाने के दौरान लोग अपनी बीमारियों का पूरी तरह से खुलासा नहीं करते। इसकी वजह से उन्हें बाद में क्लेम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इंश्योरेंस करवाते वक्त अपनी बीमारियों का विस्तार जरूर करें।
# बहुत लोग ऐसे होते हैं जो कम प्रीमियम के चक्कर में छोटी टर्म पॉलिसी खरीद लेते हैं। इंश्योरेंस लेते वक्त हमें हमेशा लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस को चुनना चाहिए क्योंकि इस से भविष्य में फायदे होते हैं।