अगर आपको चाहिए बेहतर माइलेज और स्पीड, तो कभी नहीं लगाएं अपने बाइक में ये 4 एक्सेसरीज

आजकल लोगों को अपनी बाइक की माइलेज को।लेकर बहुत सी शिकायत रहती है। अगर आपकी बाइक माइलेज नहीं दे रही है तो इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है।

अगर बाइक में कई एक्सेसरीज लगे हुए है तो यह भी कम माइलेज देने का कारण बन सकती है।

अगर आप माइलेज और स्पीड की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज कुछ एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे जिसे हटाने के बाद आपकी बाइक पहले से ज्यादा माइलेज और स्पीड देने लगेगी।

लेग गार्ड

लिवगार्ड भी आपके माइलेज को कम करने का कारण बन सकती है अगर आपने अपनी बाइक में आफ्टरमार्केट लग्गार्ड लगवा रखा है तो यह बहुत ही हेवी होता है।

इसके कारण बाइक की स्पीड और माइलेज कम हो जाती है। वहीं अगर यह फैक्ट्री फिटेड लेग गार्ड के साथ आती है तो ठीक है।

इंजन केज

कई स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन अपने बाइक में इंजन के लगवा लेते हैं यह इतना भारी होता है कि इससे फ्यूल कंजर्वेशन काफी बढ़ जाती है। इसके कारण आपको कम माइलेज और स्पीड देखने को मिलता है।

ऑफर मार्केट एलॉय

कई बार बाइक के साथ एलॉय व्हील ना मिलने पर लोग आफ्टर मार्केट एलॉय लगवा लेते हैं। यह इतना भारी होता है कि इसका प्रभाव सीधे इंजन पर पड़ता है। इसके कारण आपकी माइलेज और स्पीड कम हो जाती है। लोग इसकी मजबूती देखकर खरीद तो लेते हैं और माइलेज और स्पीड कम होने पर काफी परेशान भी हो जाते हैं।

कंसोल वाइजर

कई लोग अपने क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक में वाइजर लगवा लेते हैं। यह वाइजर ना केवल उनके स्पीड को प्रभावित करता है बल्कि माइलेज को भी कम कर देता है। वैसे तो यह कंसोल को डस्टर पानी से बचाता है पर इसकी वजह से टेक्निकली कई प्रॉब्लम्स भी खड़ी हो सकती है।

इसके लगवाने से बाइक के एयरोडायनामिक चेंज हो जाते है और कभी-कभी कंट्रोलिंग में भी प्रॉब्लम आ जाती है। इसलिए अगर जरूरत ना हो तो वाइजर को न लगवाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.