बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अस्पताल की एक तस्वीर को पोस्ट किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा है कि वो जल्दी ही मां बनने वाली हैं और उनका बेबी दुनिया में आने वाला है।
आलिया भट्ट के इस पोस्ट के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाई मिल रही है। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बधाई दी है और कहा है कि बच्चे की मौसी बनेंगी। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रही हैं, ‘आज मैं इतनी खुश हूं।
बधाई हो आज मैं मासी बन गई। आलिया भट्ट मैं बहुत खुश हूं, नीतू जी आप दादी बनने वाली है’। वीडियो में बेशक राखी सावंत बहुत खुश नजर आ रही हों, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह बात समझ नहीं आ रही है कि वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बच्चे की मौसी कैसे हो सकती हैं।
लोगों ने राखी सावंत को खूब खरी खोटी सुनाई है। एक यूजर ने राखी सावंत को फटकार लगाते हुए कहा-‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’। वहीं एक और ने लिखा – ‘मान ना मान मैं तेरी महमान’। इसके अलावा एक ने कमेंट में लिखा- ‘मासी को शादी में नहीं बुलाया?’ सोशल मीडिया यूजर्स बेशक राखी सावंत को ट्रोल कर रहे हो, लेकिन उन्हें इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता है।
राखी सावंत के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें बिग बॉस में देखा गया था। इस शो के बाद राखी सावंत पर्दे से गायब हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियां बंटोरती रहती हैं।