बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों काम से ब्रेक ले चुके हैं। करण एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ लंदन में छुट्टियों को एन्जॉय कर रहे हैं। लंदन की सड़कों पर घूमते हुए करण और सारा अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दोनों को मस्ती भरे अंदाज में देखा जा सकता है। सड़क पर घूमते हुए करण जौहर और सारा अली खान एक रेस्त्रां में एंट्री लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेट पर खड़ा शख्स उन्हें अंदर नहीं घुसने देता है।
सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर लंदन के एक होटल स्टाफ को समझाने की कोशिश करते हैं की रेस्त्रां में उनकी सीट बुक है, जो आलिया भट्ट के नाम से है।
करण जौहर को उस शख्स से पूछते हुए सुना जाता है, “क्या आलिया भट्ट के नाम से कोई टेबल बुक है?” जब सर्वर ने ‘फिलहाल कोई बुकिंग नहीं’ जवाब दिया, तो करण ने फिर से अपनी किस्मत आजमाते हुए पूछा, “कोई बुकिंग नहीं? उसके नाम पर चार लोगों के लिए नहीं?”इतना कहकर करण जौहर कैमरे की ओर देखते हैं और मुस्कुराने लगते हैं।
वहीं, सारा अली खान, करण जौहर को पिच करते हुए कहती हैं कि कई बार ऐसा हो जाता है कि आपकी बुकिंग होने के बावजूद रेस्त्रां के बाहर वेट करना पड़ता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने मस्ती भरा कैप्शन दिया है।
सारा अली खान ने लिखा, “जब करण जौहर और मुझे रिजर्वेशन-कम और भूखे छोड़ दिया गया, तो कुछ केएफसी था।” सारा अली खान और करण जौहर का ये अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। एक यूजर ने सारा अली खान के वीडियो पर कमेंट किया, क्या फायदा जब विदेश जाकर भूखे ही रहना है तो अपने देश में ही घूम लो।