Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की सई पर चढ़ा बोल्डनेस का ऐसा खुमार, तस्वीर देख दंग रह गए फैंस

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में सई का रोल निभाने वाले वाली आयशा सिंह (Ayesha Singh) की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.

इन तस्वीरों में आयशा यानी कि आपकी प्यारी सई ने लहंगे के साथ ऐसी चोली पहनी हुई है कि लोगों की नजरें उनके डीपनेक पर जाकर अटक रही है. इन तस्वीरों में सई ना केवल किलर लुक्स देती हुई नजर आ रही हैं बल्कि अपने हुस्न का ऐसा जलवा बिखेर रही है कि तस्वीरें देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं.

बिना दुपट्टा ओढ़े पहना लहंगा चोली

लेटेस्ट तस्वीरों में सई बिना दुपट्टे के लहंगा चोली पहने हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद लाइट कलर का व्हाइट और ब्लू कॉम्बिनेशन में लहंगा पहनी हैं. इसके साथ ही गोल्डन कलर के सीक्वेंस वर्क में चोली पहनी हुई है. कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस चोली को कंधे पर डालकर पोज देती नजर आईं तो किसी तस्वीर में बिना दुपट्टे के किलर लुक्स देती दिखाई दीं.

डीपनेक ने खींचा ध्यानइस लहंगे के साथ सई ने गोल्डन की जो चोली पहनी हुई है उसका डीपनेक सभी का ध्यान खींच रहा है. खास बात है कि चोली के साथ सई ब्रालेस लुक में नजर आईं. जिसकी वजह से एक्ट्रेस का ये अंदाज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इस मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट

सई ने ये फोटोशूट Fitvilla Telly July, 2022 के कवरपेज के लिए करवाया है. इस फोटोशूट में सई सीरियल में नजर आने वाले अपने लुक से एकदम अलग और बोल्ड अवतार में दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया तो ये देखते ही देखते वायरल हो गई. इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और लगातार कमेंट भी कर रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.