शादी की रात हुआ कुछ ऐसा की दुल्हन ने अगले ही दिन तोड़ दी अपनी शादी, जाने पूरा मामला

डिजिटल डेस्क : शादियों के सीजन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पहले एक दुल्हन ने शादी की और बाद में रिश्ता तोड़ दिया।

दुल्हन का रिश्ता तोड़ देने के पीछे तर्क था कि दूल्हे की उम्र बहुत ज्यादा है। घटना वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। काफी मनाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी तो बरात लौट गई।जानकारी के मुताबिक रविवार को कादीपुर खुर्द गांव के चौहान बस्ती में एक शादी थी।

वाराणसी शहर के संकटमोचन इलाके से गांव में बरात पहुंची और जयमाला के बाद हिंदू धर्म के रिति रिवाज के साथ सात फेरे लिए गए। विधिवत सिंदूर दान के साथ शादी की सभी रस्में पूरी की गईं। 

लेकिन जब सोमवार की सुबह विदाई की तैयारी शुरू हुई तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया। उसका कहना था कि दूल्हा बुजुर्ग हो गया है। मामला चौबेपुर थाने पहुंचा।

वर-वधू दोनों पक्षों से काफी देर तक पंचायत होती रहीए लेकिन दुल्हन की जिद के आगे किसी की एक न चली और कुछ देर पहले ही हुई शादी टूट गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.