बुढ़ापे में बुजुर्गों के लिए परिवार के बाद पेंशन ही उनका सहारा होती है। पेंशन से ही उनके जीवन के अंतिम दिन आसानी से कट पाते है। इस बीच केंद्र सरकार ने ओल्ड ऐज पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनभोगियों को एक बड़ी सौगात दी है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने दूसरी बार पेंशन में बढ़ोतरी की है। अभी हाल ही में सरकार ने अप्रैल महीने में पेंशन की राशि बढ़ाई थी। इससे पहले विधवा, दिव्यांग और वृद्धावस्था पेंशन की रकम 1200 रुपए थी। अप्रैल महीने में सरकार ने इसे 200 रूपये बढ़ाकर 1400 रूपये कर दिया था।
अब इतनी मिलेगी पेंशन
केंद्र सरकार ने एक बार फिर पेंशन बढ़ाई है और इसे बढ़ाकर 1500 रूपये किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार ने पेंशन में वृद्धि को लेकर सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।
समाज कल्याण विभाग ने राज्य के 7.2 लाख पेंशनर को अप्रैल से उनके खाते में पहली तिमाही में 4500 रूपये ट्रांसफर करने का प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है।