अब कहीं भी सोएं, ये AC बेड को रखेगा बर्फ जैसा कूल-कूल, उमस भरी गर्मी में मिलेगी शिमला जैसी ठंडक

जुलाई का महीना चल रहा है और इस समय उमस भरी गर्मी हो रही है, जो सबसे ज्यादा परेशान करती है।लोग कूलर और पंखें का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन  इस तरह की गर्मी में कूलर और पंखें राहत नहीं दे पाते हैं।

ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) ही एक मात्र रास्ता बचता है। वैसे सभी ने एयर कंडीशनर देखे होंगे। एक होता है स्प्लिट एयर कंडीशनर और दूसरा और विंडो एयर कंडीशनर होता है। एक को घर की खिड़की पर लगाया जा सकता है तो वहीं दूसरा घर के अंदर दीवार पर लगाया जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एयर कंडीशनर (AC) के बारे में बताएंगे जिसे बेड की मैट्रेस पर फिट किया सकता है।

बाजार में तीन तरह के एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं जिनमें पहले विंडो एयर कंडीशनर होते हैं, दूसरे स्प्लिट एयर कंडीशनर और तीसरे होते हैं पोर्टेबल एयर कंडीशनर। यह एयर कंडीशनर एक तरह पोर्टेबल एयर कंडीशनर है।

आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर (AC) की खास बात यह है कि आप जैसे ही बेड पर लेटेंगे तो  वैसे ही यह कूलिंग करने लगता है। यह पूरा प्रोसेस होने में बिल्कुल समय नहीं लगता है। वैसे इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Individual Temperature Control Wireless Remote Integration Cooling and Heating Mattress:

इस एयर कंडीशनर (AC) की कीमत 15,000 रुपये से 16,000 रुपये के बीच है। ये एयर कंडीशनर एक नहीं बल्कि दो यूनिट्स से मिलकर बना होता है। इन दोनों यूनिट्स के मिलने के बार ये एयर कंडीशनर कम्प्लीट हो जाता है।

कैसे करता है काम?

दरअसल ये एयर कंडीशनर (AC) असल में एक मैट्रेस के साथ आता है जिससे इसे जोड़ा जा सकता है। एक पाइप की मदद से ये एयर कंडीशनर मैट्रेस से जुड़ जाता है जो बेड पर इस्तेमाल की जाती है। पाइप से ठंडी हवा सीधे मैट्रेस के अंदर जाती है। इसके बाद अगर कोई शख्स इसपर लेटता है तो उसे कूलिंग महसूस होने लगती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.