पहली बारिश से धुली Smart City की Smartness, पल्टन बाजार में लगी टाइल उखड़ने लगी, सड़क बनी Swimming Pool

देहरादून : दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेसन और युवा प्रकोष्ठ सचिव दिव्य सेठी ने देहरादून स्मार्ट सिटी पलटन बाजार का बताया हाल यह देखिए पहली बारिश में ही पलटन बाजार में लगी टाइल उखड़ने लगी है और कोतवाली के पास होजरी की दुकान में जल भराव होगा व्यापारी का काफी नुकसान भी हुआ। 

जिसपर उसने अध्यक्ष पंकज मैसोन को अवगत करवाया और अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा दुकान की फोटो डीएम और मेयर के साथ सांझा करी। आज सुबह सीए योगेंद्र वर्मा के पिता जब पलटन बाजार आए तो वह एक मेन होल में गिर गए जिसकी वजह से वह चोटिल हो गए और उनके बेटे योगेंद्र वर्मा द्वारा कोतवाली में कंप्लेंट भी की गई।

व्यापार मंडल एवम व्यापारियों द्वारा अवगत करवाने के बाद भी पलटन बाजार में नाली की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ जिसके कारण जल भराव की स्तिथि बार बार उत्पन्न हो रही हैं तीन वर्ष पूरे होने को हैं लेकिन स्मार्ट सिटी का काम अभी तक धरातल में खरा नहीं उतर पा रहा है। 

व्यापारियों और आम जनमानस से अगर स्मार्ट सिटी की बात करे तो उनका कहना हैं की स्मार्ट सिटी नही बरबाद सिटी बना डाला देहरादून को ऐसा कोई कोना नही है देहरादून का जहां जल भराव ना हो रहा हो और गड्ढे ना हो लोगो में स्मार्ट सिटी को लेकर कुछ अच्छी बातें सुनने को प्राप्त नहीं होती।

कल रात हुई बारिश की वजह से डांडीपुर नाले की दीवार गिरने से कई लोगो के घरों में पानी भर गया और दो ऑटो पानी में बह गए और पूरे टूट गए और काफी नुकसान हुआ सरकार से निवेदन हैं की जल्द उस दीवार को सही किया जाए और जिस किसी का भरी नुकसान हुआ है उसको मुहावजा दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.