Kali Film Controversy: गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ काली फिल्म निर्माता के खिलाफ मुकदमा

कानपुर  (आरएनएस)। काली फिल्म को लेकर अब कानपुर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने डायरेक्टर समेत पूरी टीम के खिलाफ जूही थाने में शुक्रवार को गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। फिल्म के पोस्टर को लेकर पूरे देश भर में हंगामा मचा हुआ है।

क्यों कि इसमें देवी का पोशाक पहनी एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है।

जूही निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल की तहरीर पर जूही थाने की पुलिस ने फिल्म को लेकर एफआईआर दर्ज की है। इसमें डायरेक्टर लीना मणिमेकलई, एसोसिएट प्रोड्यूसर आशा पुनंचन, एडिटर श्रवण, फतिन चौधरी, ऋषभ कालरा समेत अन्य फिल्म बनाने वाले अन्य लोगों को नामजद किया गया है।

इन सभी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने, आपराधिक साजिश रचने, किसी वर्ग द्वारा पवित्र मानी गई किसी वस्तु को नुकसानग्रस्त या अपवित्र करने, आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर की गई है।

क्या था मामला

लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर में हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक मानी जाने वाली मां काली के रूप में महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है और बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है।

इस पोस्टर के सामने आने क्वे बाद बवाल मच गया है। इसमें देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है। बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.