मेरठ, 09 मई (हि.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय पदाधिकारी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी सोमवार को मेरठ पहुंची। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के लाल चौक पर हिन्दू महासभा का ध्वज और तिरंगा फहराने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मेरठ में शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रप्रौत्री राजश्री चौधरी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा के निर्देश पर उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक पर हिन्दू महासभा का ध्वज और देश का तिरंगा ध्वज फहराया। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्थापित नाथूराम गोडसे एवं नाना आप्टे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राजश्री चौधरी ने कहा कि देश के लिए 10 मई का दिन महत्वपूर्ण है। इस दिन राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों को याद किया जाता है। देशवासियों को नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे जैसे महापुरुषों का भी स्मरण जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर पंडित अशोक शर्मा ने राजश्री चौधरी को वीर सावरकर, महामना मालवीय, लाला लाजपतराय, नाथूराम गोडसे, महंत दिग्विजय नाथ का चित्र देकर हिंदू रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, भरत राजपूत आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप