मेरठ, 09 मई (हि.स.)। मेरठ में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों के शव मिले। परतापुर थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने पर पुलिस ने डेयरी संचालक को हिरासत में लिया है। इसी तरह सरूरपुर क्षेत्र में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है।
सरूरपुर थाना क्षेत्र में सरूरपुर-करनावल सम्पर्क मार्ग पर सोमवार को एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। उसकी शिनाख्त सरूरपुर निवासी आकाश पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। शव के पास ही एक डंडा पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। मृतक के पिता सुरेंद्र ने कहा कि सुबह उनके बेटे को गांव का ही एक युवक घर से बुलाकर ले गया था। तीन दिन पहले उनके बेटे विशू का गांव के ही एक युवक से झगड़ा हो गया था। उस वक्त तो दोनों के बीच समझौता हो गया था। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसओ सरूरपुर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर परतापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को आरएएफ कट के पास एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान शास्त्रीनगर के रहने वाले राजू के रूप में हुई। वह कुंडा गांव के पास एक दूध की डेरी पर रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने डेयरी संचालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर परतापुर शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप