महंगाई के खिलाफ समाजवादियों का श्रद्धांजलि और सद्बुद्धि सत्याग्रह

कानपुर, 09 मई (हि.स.)। गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने और दाम 1000 के पार, पेट्रोल के शतकीय दाम करने, कमरतोड़ महंगाई, दवाओं के दाम बढ़ाने आदि के विरूद्ध सोमवार को समाजवादियों ने विरोध दर्ज कराया। समाजवादियों ने गैस सिलिंडर व दोपहिया वाहन को श्रद्धांजलि देकर भाजपा की सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध सत्याग्रह किया।

समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता की अगुवाई में कमरतोड़ महंंगाई के विरुद्ध सत्याग्रह किया गया। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि श्रद्धांजलि देकर हम वर्ष 2013 के मोदी व भाजपा नेताओं को ढूंढ रहे हैं जो तब 400 रुपये के गैस सिलिंडर व 70 रुपये के पेट्रोल के दामों में एक रुपये की वृद्धि होने पर कड़ा विरोध प्रकट करते थे। आज आठ वर्षों में सिलिंडर के दाम 400 से 1000 के पार हो गए और पेट्रोल ने भी शतक पार कर लिया जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 2013 की तुलना में आज कम है। इससे व्यापारी, किसान, महिलाएं सब महंगाई की वजह से खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। अब सिलेंडर व दोपहिया वाहन आम जन की पहुंच से दूर हो गए हैं। इसलिए श्रद्धांजलि देकर महंगाई व मूल्यवृद्धि के विरुद्ध सत्याग्रह किया जा रहा है।

व्यापार सभा के नगर महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा कि लगातार गैस व पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि की वजह से घर का बजट तो बिगड़ा ही पर उसके साथ साथ व्यापार भी प्रभावित हुआ। व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि दो वर्षों के लॉकडाउन में आमदनी घट गई पर खर्च बढ़ गए और महंगाई बढ़ गई। सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि हम सभी ने भाजपा की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान आजाद खान, जय गुप्ता, विनय कुमार, अमित चढ्ढा, धर्मेंद्र त्रिवेदी, शेषनाथ यादव आदि मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Leave A Reply

Your email address will not be published.