बुखार से पीड़ित किशोरी की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम में काटा हंगामा

फतेहपुर: बुखार से पीड़ित किशोरी की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम में काटा हंगामा
फतेहपुर: बुखार से पीड़ित किशोरी की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम में काटा हंगामा

– सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेने व जांच कराकर कार्रवाई का दिया आश्वासन

फतेहपुर, 09 मई (हि.स.)। जिले में सोमवार को शहर के जीटी रोड स्थित एक प्राईवेट नर्सिंग होम में बुखार से पीड़ित किशोरी के इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गई। मौत से बौखलाए परिजनों ने नर्सिंगहोम में जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलते ही तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। सीएमओ ने जांच करवाकर कार्रवाई की बाय कही।

सदर कोतवाली के शहर स्थित पठान मोहल्ला निवासी सहरोज खान ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी ज़ारा को तेज बुखार आया और अचानक सिर में असहनीय दर्द होने लगा। जिसे लेकर परिजन शहर के जीटी रोड स्थित रामसनेही मेमोरियल नर्सिंग होम पहुंचे। बीती रात इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही व गलत दवा दिए जाने के कारण ही उनकी बेटी की मौत हुई है। बेटी की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। यह देख आसपास मौजूद लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई। परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। परिजन किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नही हुए।

नर्सिग होम संचालक डॉ. अशोक पटेल ने मृतका के परिजनों के आरोप को बेबुनियाद बताया है। उसका कहना है कि इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कराई जायेगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.