

गाजियाबाद, 09 मई (हि.स.)। एसओजी ग्रामीण एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने सोमवार दोपहर को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉक्टर नीरज राजा ने बताया कि एसओजी टीम एसपी (ग्रामीण) व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस बीकेएम कांप्लेक्स के पास वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार आरोपित की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। इसमें लक्ष्मी गार्डन निवासी इमाम उर्फ इमरान उर्फ आया घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पर लूट व चोरी के छह से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
गाजियाबाद पुलिस की बदमाशों के साथ यह दूसरी मुठभेड़ है, इससे पहले दिल्ली के एक बदमाश को सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह भी पुलिस की गोली से घायल हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दधिबल