गंगा सप्तमी पर गंगा के निर्मलीकरण की कामना

वाराणसी,07 मई (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में गंगा सप्तमी पर शनिवार को अस्सीघाट स्थित सुबह ए बनारस प्रांगण में गंगा के निर्मलीकरण की कामना की गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने इस दौरान गंगाष्टकम का पाठ कर सभी को गंगा स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया।

मध्यान्ह व्यापिनी गंगा सप्तमी के दिन घाट पर उपस्थित नागरिकों ने गंगा निर्मलीकरण की शपथ दोहराई । इसके पूर्व डॉ रत्नेश वर्मा व प्रमोद कुमार मिश्रा की अगुवाई में भारतीय आयकर विभाग के अधिकारी ऋचा रस्तोगी व सूर्यकांत मिश्रा की उपस्थिति में सांस्कृतिक कलाकारों का सम्मान किया गया ।

सुबह मां गंगा की आरती, भगवान भास्कर को अर्ध्य एवं हवन पूजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बताया गया कि गंगा भारत के रग —रग में व्याप्त है । गंगा भारत की जीवनधारा की आत्मा हैं । सनातनी संस्कृति की संवाहिका, आस्था और अर्थव्यवस्था हैं ।

कार्यक्रम में सुनील शुक्ला, प्रीतीश आचार्य, उदय प्रताप सिंह, कृष्णमोहन पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, दीपक मिश्रा, विनय तिवारी आदि की भी भागीदारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Leave A Reply

Your email address will not be published.