जींद, 9 मई (हि.स.)। शामलो कलां गांव में महिलाओं ने पेयजल किल्लत को लेकर सोमवार को जलघर पर ताला जड़ दिया। महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। महिलाओं ने कहा कि उन्हें गांव में एक माह से सप्लाई नही मिल रही है जिसके चलते महिलाओं को खेतों से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने पानी के टैंकों को भी सुखा रखा है लेकिन काम बंद कर रखा है। ठेकेदार की लापरवाही महिलाओं पर भारी पड़ रही है। महिलाओं को 15 रुपए प्रति कैंपर खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है जिसका सीधा असर ग्रामीणों की जेब पर पड़ रहा है। कई बार इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग को की जा चुकी है लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया है। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द पेयजल मुहैया करवाया जाए ताकि उन्हें परेशानी से निजात मिल सके। महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होता जलघर के ताले को नही खोला जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई प्रदीप ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जलघर में काम चला हुआ है। ठेकेदार के कारण कई दिनों से काम बंद है। ठेकेदार से बात हो चुकी है वह जल्द ही टैंकों की रिपेयर का काम शुरू कर देगा। उसके बाद गांव में नियमित पानी ग्रामीणों को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव