पुलिस की डायल 112 सेवा ने बच्चे का अपहरण होने से बचाया

फतेहाबाद, 9 मई (हि.स.)। पुलिस द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा ने सोमवार को एक बच्चे का अपहरण होने से बचा लिया। बच्चे के अभिभावकों ने पुलिस की तत्परता को सलाम करते हुए पुलिस कर्मचारियों का आभार जताया है।

जानकारी के अनुसार हिसार रोड पर गांव कन्हड़ी के पास श्रीगणेश ब्रिक्स कंपनी परिसर में एक ईंट भट्ठा मजदूर विक्रम का परिवार काम करता है। सोमवार सुबह विक्रम का इकलौता डेढ वर्षीय बच्चा लक्ष्य वहां बने रिहायशी क्वाटरों के बाहर खेल रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति उसे गोद में उठाकर ले गया। जब वह खेतों के रास्ते उस बच्चे को ले जा रहा था तो वहां काम कर रहे एक किसान ने उसे बच्चे को लेजाते देखा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर भट्ठे पर काम कर रहे अन्य मजदूर भी वहां इकट्ठा हो गए और भट्ठे के मुंशी ने तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही 112 गाड़ी पर तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी अपनी टीम के साथ बस स्टैंड टोहाना से उसी समय गांव कन्हड़ी के पास खेतों में पहुंच गए और अपहरणकर्ता को काबू कर उससे बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बाद में पुलिस टीम ने जहां बच्चे को उसके परिवार के हवाले कर दिया, वहीं अपहरणकर्ता को काबू कर पुलिस थाने ले आई। इस बारे सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी ने बताया कि बच्चा सकुशल उसके अविभावकों को दे दिया है। शहर पुलिस काबू किये गये व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि विक्रम नामक भट्ठा मजदूर राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना का रहने वाला है और वह अपने परिवार के साथ यहां भट्ठे पर मजदूरी कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

Leave A Reply

Your email address will not be published.