अगर नहीं चाहते हैं कंगाल होना तो, घर और गार्डन में गलती से भी ना लगाएं ये 5 पौधे, वरना तबाह हो जाएगी जिंदगी
Unlucky Plants in Hindi: पेड़-पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधों को घरों में लगाने से आपकी किस्मत भी चमक सकती है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घर में लगाने से नकारात्मकता फैल जाती है।
ऐसे पौधों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसे पौधे लगाने से घर में नेगेटिविटी आती है। वास्तु की मानें तो इन पौधों को घर में लगाने से पैसा की कंगाली शुरू हो जाती है। साथ ही यह पौधे घर की बरकत को भी खत्म कर देते हैं। हमेशा घर में तनाव का माहौल भी बना रहता है। तो आईये आज हम यहां आपको कुछ अशुभ (Unlucky) पेड़ – पौधे के बारे में बताते हैं।
हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
हाइड्रेंजिया एक ऐसा इंदौर प्लांट होता है जो अकेलेपन को दर्शाने है। इसे घर में लगाने पर शरीर अस्वस्थ होने लग जाता है। साथ ही स्ट्रेस भी बढ़ने लगता है।
अमरबेल (Dodders)
वास्तु के मुताबिक, घर के अंदर अमरबेल का पौधा कभी भी नहीं लगाना चाहिए। यह ना सिर्फ दूसरे पौधे को नुकसान पहुंचाने लगता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत ही हानिकारक सिद्ध होता है। यह घर के अंदर नकारात्मकता का संचार करने लगता है। साथ ही साथ परिवार में कलह क्लेश के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है।
कांटेदार पौधे (Cactus)
घर हो या ऑफिस इस पौधे को हमें नहीं लगाना चाहिए। यदि में जीवन में तरक्की चाहते हैं, तो कांटेदार पौधों को रखने से बचें।
वीपिंग फिग (Weeping fig)
वीपिंग फिग का पौधा दिखने में बहुत ही सुंदर होता है। लेकिन आपको बता दें कि फेंगशुई के मुताबिक यह पौधा घर में नकारात्मकता को खींचकर ले आता है। इसे घर में रखने पर चारों तरफ नकारात्मकता का संचार होने लगता है। पौधे की पत्तियां बहुत ही झड़ने वाली होती है इसीलिए इसे ज्यादा नहीं हिलाना चाहिए और घर के अंदर भी नहीं रखना चाहिए।
इमली (Tamarind)
वैसे तो इमली कुछ लोगों को बेहद ही पसंद होता है और वो बड़े ही चाव से खाते भी हैं। लेकिन इसे घर में लगाने से बचना चाहिए। मान्यता के अनुसार, ईमली के पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है, इसलिए हमें अपने घर पर नहीं लगाना चाहिए।