Tips and tricks : गर्मी और बरसात के मौसम में अक्सर फ्रिज में फन्गस लगना शुरु हो जाता है, जिसे साफ करना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ लोग तो ऐसा सोचते है कि अब क्या ही साफ करना है नया फ्रिज की खरीद लेते हैं।
लेकिन अब आपको फालतू में पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए बेहद ही शानदार और आसान तरीके लेकर आये हैं, जिनकी मदद से आप इसे चुटकियों में साफ कर सकते हैं।
तो आईये जानते हैं कैसे?
- खराब भोजन को समय-समय पर फ्रिज से हटाएं :
अगर आप फ्रिज में बार-बार फंगस लगने की समस्या से निवरण चाहते हैं, तो इसके लिये ज़रुरी है कि आप समय पर खराब होने वाले खाने को फ्रिज से निकाल दें। बहुत बार ऐसा होता है जब हम फ्रिज में सामान रखते वक़्त इस बात का ध्यान नहीं देते की इसमें पहले भी काफी चीज़ें रखी हुई हैं।
जिस के वजह से वह चीज़ें खराब हो जाती हैं और फन्गस लगना शुरु हो जाता है। इसलिए यह बेहद ज़रुरी है की आप समय समय पर अपना फ्रिज चेक करते रहें और इसमें से बेकार की चीज़ों को निकाल फेंके।
- डिश वाश और गर्म पानी का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपके फ्रिज में गन्दगी न फैले तो इसके लिये ज़रुरी है कि आप इसकी हर 15 दिन पर सफाई करते रहें। फ्रिज के सभी पार्ट्स जैसे कि आइस ट्रे, एग ट्रे, वेजिटेबल बास्केट, दराज़ें इन सब को बाहर निकाल कर एक बड़े बर्तन में 2 चम्मच डिश वॉश लेकर पानी में मिला कर एक फोम तैयार कर लें।
इस के बाद एक कपड़े को इस फोम में भीगा कर इस की सफाई कर लें। यह करने के बाद फ्रिज को एक सुखे कपड़े से पोंछ लें और जिन पार्ट्स को आप ने बाहर निकाल रखा था उन्हें धुल कर सुखने के लिये रख दें और सुख जाने के बाद इन्हें फ्रिज में वापस फिट कर दें।