कांग्रेस ने गुजरात तथा कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त किए नये पदाधिकारी

नयी दिल्ली (आरएनएस)। कांग्रेस ने गुजरात तथा कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रदेशों के लिए कुछ नए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस के लिए सात कार्यकारी अध्यक्ष तथा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के लिए नौ नए पदाधिकारी नियुक्त कर उन्हें तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने गुजरात मे जिन सात नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। उनमें विधायक ललित कगाथार, जिग्नेश मेवानी, रुत्विक मकराना, अम्बरीश जे डेर तथा हिम्मतसिंह पटेल के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता कादिर पीरजादा तथा इंद्रविजय सिंह गोहिल शामिल है।

पार्टी ने कर्नाटक में वरिष्ठ नेता शशिकांत सेंथिल को प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम का अध्यक्ष बनाया है जबकि सुनील कानूगोलू इस विभाग में पहले की तरह प्रभारी बने रहेंगे।

पार्टी में विधायक प्रियंक खरगे को प्रदेश संचार विभाग का नया प्रमुख बनाया है और उनके साथ आठ और सहयोगी नियुक्त किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.