सहायक पुलिस उप निरीक्षक पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 6 मई (हि.स.)।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की करौली टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना नादौती,जिला करौली हाल चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी शहर(सहायक पुलिस उप निरीक्षक)को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की करौली टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध पुलिस थाना नादौती जिला करौली में दर्ज मामले में मदद करने की एवज में चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी शहर(सहायक पुलिस उप निरीक्षक) सुरेश चन्द द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। एसीबी करौली टीम के उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेश चन्द को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/ ईश्वर

Leave A Reply

Your email address will not be published.