सहरसा,06 मई (हि.स.)। जिले के सौर बाजार थाना और पस्तपार पुलिस शिविरमात्रा के पस्तपार-धबौली मुख्य मार्ग स्थित आनंद चिमनी भट्टा के समीप पुलिया के पास शुक्रवार को गुप्त सूचना पर पस्तपार पुलिस ने एक टाटा इंट्रा मैजिक गाड़ी पर लोड 396.680 लीटर लगभग 45 पेटी से ज्यादा विदेशी शराब जब्त किया है लेकिन चालक फरार होने में सफल रहा। जिस कारण तस्करों की पहचान नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रखा है। टाटा मैजिक पर जप्त विदेशी शराब पस्तपार एवं पतरघट के इलाके में उतरने आया था। इस बीच पस्तपार पुलिस के कब्जे में आ गया।
विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त होने पर तस्करों के बीच अफरातफरी है। उक्त वाहन पस्तपार से कहड़ा मोड़ के तरफ जा रही थी। लोगों की माने तो अवैध देसी एवं विदेशी शराब का कारोबार के लिए पस्तपार एवं पतरघट का इलाका सुरक्षित बना है। पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कारोबार में संलिप्त तस्कर को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय