राजगढ़ःपेड़ से फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

राजगढ़,6 मई (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाटड़ीकला में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते खेत पर लगे खांकरे के पेड़ से गमछा बांधकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार ग्राम पाटड़ीकला निवासी रामबाबू (25) पुत्र भंवरलाल तंवर ने खेत पर लगे खांकरे के पेड़ से गमछा बांधकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक भाई के साथ शादी में शामिल होने दूसरे गांव गया था और देर रात वहां से लौटा। सुबह देखा तो फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Leave A Reply

Your email address will not be published.