मालदह, 06 मई (हि. स.)। मालदह थाना अंतर्गत मंगलबाड़ी इलाके से शुक्रवार को एक युवक का फंदे से लटकता हुआ शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सफीकुल सब्जी (23) हुई है। वह इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत बखाटोली इलाके का निवासी है।
मृतक के परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार सफीकुल गुरुवार दोपहर खाना खाकर रोज की तरह घर से निकल गया था लेकिन फिर वह घर नहीं लौटा। इसके बाद घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। अंत में मंगलबाड़ी इलाके में महानंदा नदी के पास युवक का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ धनंजय/सुगंधी