पैंगोलिन के चमड़े के साथ दो गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी, 6 मई (हि.स.)। बैकुंठपुर वन विभाग ने पैंगोलिन की चमड़े के साथ दो तस्करों को गुरुवार रात एक होटल के सामने से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम पालदेन लेप्चा (28) और (50) दिलीप कुमार राई हैं। दोनों कालिम्पोंग के निवासी है।

बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर उदलाबाड़ी स्थित एक होटल के सामने अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से पैंगोलिन की चमड़े और शल्क बरामद हुआ। तस्करों के पास से 90 सेंटीमीटर लंबा एक पैंगोलिन का चमड़ा बरामद हुआ है। पूछताछ चला है कि वे पैंगोलिन को कलिम्पोंग एक जंगल में मारा था। इसके बाद चमड़े और शल्क को नेपाल में 35 लाख रुपये में बेचने की योजना थी। वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /सुगंधी

Leave A Reply

Your email address will not be published.