उज्जैन, 6 मई (हि.स.)। इंगोरिया थानान्तर्गत ग्राम उंटवास में आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने आधी रात को एक घर पर डकैती डाली और धारदार हथियारों के दम पर लाखों रूपए कीमत के आभूषण सहित 5 लाख रू. नकद ले उड़े। डकैती में घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस अभी तक कोई सुराग जुटा नहीं पाई है।
इंगोरिया थाना पुलिस के अनुसार घटना गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। ग्राम उंटवास निवासी शंभूसिंह, उनकी पत्नि मानकुंवर, बहन राजकुंवर और पोता जयदीप घर में सो रहे थे। आधी रात को करीब ढाई बजे पीछे के दरवाजे को तोडक़र डकैत घर में घुसे। सभी के पास धारदार हथियार थे। जब मानकुंवर ने विरोध किया तो उसे तलवार से मारा गया। इसी प्रकार बीमार बहन राजकुंवर और पोते पर भी हमला किया। पति शंभूसिंह लकवाग्रस्त है, इसलिए उसे कुछ नहीं कहा। इसके बाद बदमाशों ने आभूषण और 5 लाख रू. नकद लिए और मौके से भाग निकले। जाते समय मुख्य द्वार को बाहर से बंद कर गए। घायल पोते जयदीप ने जैसे तैसे घर का दरवाजा खोला और शोर मचाया। तब समीप में रहने वाला बड़ा बेटा और गांव वाले आए तथा पुलिस को सूचना दी। साथ ही राजकुंवर एवं जयदीप को अस्पताल में भर्ती करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल