उज्जैन, 6 मई (हि.स.)। शहर के कांग्रेस नेता और जय संजय बार के संचालक संजय यादव के युवा पुत्र ने लिव इन रिलेशनशीप में अलग से किराए से रह रही प्रेमिका के साथ जहरखुरानी की थी। पुत्र की मौत हो गई वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौपा।
नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार संजय यादव का बेटा रजत यादव पंवासा निवासी एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशीप में परिवार से अलग किराए के मकान में रह रहा था। इनके बीच तीन वर्ष से संबंध थे और युवती विवाहित थी तथा उसके तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी सप्ताह रजत का विवाह परिवारवालों ने कर दिया था। फिर भी रजत अपनी प्रेमिका के संग रह रहा था। पुलिस के अनुसार गुरूवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ ओर दोनों ने जहर खा लिया। इसकी सूचना जब इनके परिजनों को मिली तो अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रजत की मौत हो गई। उसकी प्रेमिका की हालत गंभीर है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल