उदयपुर के जयसमंद में रुकवाया गया बाल विवाह

उदयपुर, 06 मई (हि.स.)। उदयपुर जिले की जयसमंद पंचायत समिति के करोड़िया गांव के बस्सी जोयरा फला में शुक्रवार को बाल विवाह रुकवाया गया।

जानकारी के अनुसार प्रशासन को बाल विवाह की सूचना मिली। इस सूचना का सत्यापन हलका पटवारी ललित पटेल से करवाया गया। सूचना सही पाए जाने पर उपतहसीलदार के निर्देश पर जयसमंद के भू-अभिलेख निरीक्षक महेन्द्र मीणा ने कार्यवाही की। जयसमंद चौकी प्रभारी प्रताप सिंह व कांस्टेबल रणजीत सिंह मय पुलिस बल के बाल विवाह रुकवाने पहुंचे। महिला अधिकारिता विभाग की साथिन कलावती भी वहां उपस्थित रही। मौके पर चल रहे डीजे बंद करवाए गए और बाल विवाह को रोक कर संबंधित परिवार को पाबंद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल

Leave A Reply

Your email address will not be published.