Onlyfans की XXX मॉडल बनी Holly Jane इस मजबूरी में आकर बनाने लगी थी Adult Videos

जब भी एडल्ट या पोर्नस्टार का नाम लिया जाता है तब होली जेन का नाम इस लिस्ट में सबसे मशहूर स्टार्स में शुमार किया जाता है. लेकिन ये शायद ही कोई जानता है कि होली ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की थी.

कोई मजबूरी में आकर एडल्ट वीडियोज बनाने लगता है तो कोई पैसों के लिए. होली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातें बताई.

होली ने बनाया कि अपने टीनएज के दिनों में उन्होंने एडल्ट स्टार बनने का फैसला किया था. वो मॉडल जेनी मैकार्थी से काफी प्रेरित हुई थी. उनके बॉडी फिगर और हॉट पर्सनालिटी को देखकर लड़के अक्सर उनसे आकर्षित होते थे जिसका उन्हें गर्व भी महसूस होता था. इसके बाद उन्होंने एडल्ट स्टार बनने का अपना सफर शुरू कर दिया.

होली ने बताया कि उन्होंने बेहद कम उम्र में शादी कर ली थी लेकिन 31 साल की उर्म में उनके पति जो कई जिम्मेदारियों से लदे थे वो बीमार पड़ गए और बाद में उनका देहांत हो गया.

इसके बाद तनाव और दुखों से घिरी हुई होली ने दोबारा मॉडलिंग करना शुरू किया. उन्होंने ओनली फैंस जॉइन किया जहां वो अपनी बेहद हसीन हॉट और बोल्ड फोटोज पोस्ट करती रहती थी.

इंटरनेट पर उन्होंने अपनी बोल्डनेस से भरी तस्वीरों से काफी बवाल मचा रखा है जिन्हें देखकर आपके भी पसीने छुट जाएंगे. बता दें कि होली मॉरमॉन चर्च की सदस्य भी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.