बोल्ड फोटो को लेकर बोलीं ईशा गुप्ता, लोग बस याद रखें

Esha Gupta In Aashram 3: ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) रिलीज होने से पहले बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वेब सीरीज के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने हाल में दिए इंटरव्यू में अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान जरूर रह जाएंगे.

लोग बस याद रखें

हमारी सहयोगी वेब साइट को दिए इंटरव्यू ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने कई खुलासे किए. ईशा गुप्ता ने कहा- ‘अपने पोस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं कोई भी पोस्ट करती हूं तो इसका मतलब है कि वो मुझे पसंद है.

मैं कुछ कहती हूं और लोग कुछ और हेडलाइन चला देते हैं. लेकिन जरूरी ये है कि मैं हेडलाइन में रहूं. मेरे लिए इतना काफी है कि लोग मेरे बारे में बातें करें. वो ये जानना चाहते हैं कि मैंने क्या पहना है, क्या खा रहीं हू और क्या बात कर रही हूं.

जब तक लोग आपके बारे में जानना चाहते हैं, तब तक वो आपमें इंटरेस्टेड हैं. मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे भूल जाएं. मैं बस चाहती हूं कि लोग मुझे याद रखें. फिर चाहे वो सेक्सी फोटोज हो या फिर शोज हों. बस याद रखें लोग.’

बोल्ड फोटो को लेकर बोलीं ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता ने आगे कहा कि ‘मैं ऐसा कुछ भी पोस्ट नहीं करती जो कि शेयर ना किया जा सके.अगर मैं कुछ सेक्सी फोटोज शेयर करती हूं तो मेरे 4-5 पोस्ट ट्रेवल, फिटनेस और बाकी चीजों से जुड़े हुए होते हैं. मैं बस चाहती हूं कि लोग जानें ये ईशा गुप्ता हैं.’

भोपा की दीवानी हैं ईशा 

ईशा गुप्ता 3 जून को रिलीज होने वाली ‘आश्रम 3’ में नजर आएंगी. ‘आश्रम’ वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने कहा- ‘इस वेब सीरीज में सबका रोल बहुत अच्छा है. फिर चाहे अदिति का हो या फिर त्रिधा चौधरी का. बाबा निराला तो सबका फेवरेट किरदार होगा.लेकिन मेरे लिए मेरा फेवरेट भोपा का रोल है. जब में भोपा का रोल निभाने वाले चंदन से मिली तो मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन हूं.

क्योंकि जब भी स्क्रीन पर भोपा आते हैं तो ये मुझे एक्साइट करता है कि अरे, भोपा जी आ गए. सबके किरदार बहुत अच्छे हैं. इसलिए जब सर ने मुझे इसमें ऐड किया तो मुझे प्रशेर ज्यादा फील हो रहा था क्योंकि जिस रीजन से मुझे इसमें लाया गया है…सोनिया का नया किरदार…उसे बस मैं जस्टिफाई कर पाऊं.’  

Leave A Reply

Your email address will not be published.