Palak Tiwari की चमक उठी किस्मत , बॉलीवुड फिल्म में करेगी एट्री ..जानिये कौनसी मूवी से

बिजली गर्ल पलक तिवारी (Palak Tiwari) सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोस (Photos) और वीडियो शेयर करती हैं. फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं‌ और उनके पोस्ट करते ही उस पर लाखों लाइक्स आ जाते हैं.

बिजली-बिजली सॉन्ग से फेम पाने वाली पलक तिवारी अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. हार्डी संधू के के बिजली सॉन्ग के बाद मानो पलक तिवारी की किस्मत ही खुल गई.

आपको बता दें कि मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को अब कई फिल्मों के ऑफर भी आने लगे हैं. जिसकी चर्चा आयेदिन होती रहती है.वैसे पलक काफी खूबसूरत और ग्लैमरस भी तो हैं. जिस वजह से वह अपने काफी सुर्खियां बटोरती हैं.

दरअसल अब फिल्मी गलियारों में ख़बर है कि पलक तिवारी अब फिम ‘रोमियोएस 3’ के साथ अपनी शुरुआत कर सकती हैं.

वैसे पिछले महीने, रिपोर्ट्स के मुताबिक पलक तिवारी सलमान खान-स्टारर ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के कलाकारों में शामिल हो रही थीं. हालांकि, अब वह एक और फिल्म ‘रोमियोएस 3’ में भी एंट्री कर सकती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.