Karan Johar ने किया बढ़ा खुलासा, Ranbir Kapoor संग शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं आलिया भट्ट ..जानिये पूरी बात
आलिया भट्ट ने 27 जून को सोनोग्राफी करवाते हुए फोटो शेयर कर के अनाउंस किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया कि प्रेग्नेंट महिला की पहली सोनोग्राफी, प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही पूरी होने के बाद होती है.
आलिया और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को हुई थी. फैन्स ने आईडिया लगाया कि आलिया शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं. अब करण जौहर के एक बयान ने शायद गलती से ये बात कन्फर्म कर दी है!
करण जौहर (Karan Johar) का चर्चित, विवादित और मजेदार शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan 7) सातवें सीजन के साथ लौट आया है. लम्बे इन्तजार के बाद आए शो के पहले एपिसोड में करण के मेहमान बने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Alia Bhatt). करण की ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर साथ काम कर रहे रणवीर और आलिया ने शो पर मजेदार बातें कीं और कुछ राज भी खोले.
जहां आलिया ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के प्रोपोजल, शादी की प्लानिंग से जुड़ी बातें बताईं. वहीं रणवीर ने भी अपने अतरंगी खुलासों से माहौल बना दिया. लेकिन फिलहाल जनता का ध्यान जिस बात पर जा अटका है. वो है करण का एक खुलासा, जो उन्होंने शायद अनजाने में कर दिया.
‘कॉफी विद करण 7’ पर आलिया ने बताया कि जब उन्होंने अपने साथ एक गाने का शूट कर रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को, रणबीर के प्रोपोजल की बात बताई और उस खूबसूरत मोमेंट की फोटो दिखाई, तो उनकी आंख में आंसू आ गए. इस पर करण ने रणवीर से कहा कि वो अकेले नहीं हैं, जो आलिया के इस मोमेंट के बारे में जानकर रो पड़े थे.