तुर्की में छुट्टियाँ मना रहे हैं Madhur Bhandarkar, सोशल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, Koo App के माध्यम से दी जानकारी
डिजिटल डेस्क : गर्मी के मौसम के मजे लेने के लिए अक्सर घर से दूर किसी जगह पर समय बिताना माइंड फ्रेश करने के साथ ही खुद को जानने का विशेष मौका दे जाता है। अपने अंदर के इस खास व्यक्ति से शायद हर एक इंसान मिलना चाहता है, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते ऐसा कम ही हो पाता है।
और फिर जब बात फिल्म निर्माताओं की आ जाए, तो इन्हें एक विशेष फिल्म की शूटिंग से लेकर समाप्ति तक के लिए सालों तक का समय समर्पित करना होता है। ऐसे में विशेषतौर पर खुद के लिए समय निकाल पाना सोने पर सुहागे की तरह काम कर जाता है। ऐसे ही हमारे बॉलीवुड के फिल्म निर्माता हैं, जो अक्सर फिल्म के बिजी शेड्यूल के चलते खुद के लिए काफी कम समय निकल पाते हैं।
लेकिन जब भी उन्हें थोड़ा भी समय मिलता है, वे इस समय को खुलकर जीने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सभी के पसंदीदा फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की, जिन्हें हाल ही में देश के अपने सोशल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप के माध्यम से अन्य देश को एक्स्प्लोर करते हुए कैप्चर किया गया है।
दरअसल अपने उम्दा अंदाज में फिल्म बनाने को लेकर विशेष पहचान रखने वाले फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर हाल के दिनों में तुर्की की सरजमीं पर गर्मी के मौसम का आनंद लेते नज़र आ रहे हैं।