बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने प्रेगनेंसी की खबर देखकर सबको चौंका दिया है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक क्यूट सी तस्वीर शेयर करते हुए प्रेगनेंट होने का खुलासा किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि आलिया अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुईं है और उनके साथ कोई शख्स है और सामने मशीन पर बच्चे की सोनोग्राफी हो रही है।
इस क्यूट सी तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा है कि हमारा बच्चा जल्द ही आने वाला है। आलिया की प्रेगनेंसी की खबर के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाई मिल रही है। खास बात यह है कि आलिया और रणबीर को कंडोम कंपनी ने भी बधाई दी है।
कंडोम कंपनी ने रणबीर कपूर की फिल्म के गाने से 4 लाइनें निकाली हैं और उसके जरिए बधाई संदेश बनाया है।कंपनी ने लिखा, “महफिल में तेरी हम तो क्लियरली नहीं थे… बधाईयां”।
आलिया की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच कंडोम कंपनी का इस तरह का ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस बधाई संदेश को देखने के बाद चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
एक यूजर ने कंपनी की तारीफ करते हुए कहा है कि यह प्रमोशन का बेस्ट तरीका है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि इसको लिखने वाले कंटेंट राइटर की फीस और पोस्ट दोनों बढ़नी चाहिए। बता दें कि आलिया ने अभी 3 महीने पहले ही शादी की थी।