अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अक्षय कुमार ने ट्विंकल के साथ अपने हनीमून को लेकर बड़ा खुलासा किया। वह अक्षय कुमार से कहते हैं कि हमारे हनीमून के दिन एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था।
अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल को बताया कि शादी की पहली रात को उन्हें एहसास हुआ कि वह उनके साथ लड़ाई नहीं जीत पाएंगे। हम अक्सर बेडरूम में लड़ते हैं लेकिन ट्विंकल जीत जाती है।
बता दे की जब ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली तब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था. उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो वे शादी करेंगे. फिल्म फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली.
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि वे पहली नजर में ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा।