राशन कार्डधारकों के चेहरे पर फिर लौटी मुस्कान, सरकार मुफ्त में देगी इतना चावल कि बनाते-बनाते थक जाएंगे आप

बात चाहें केंद्र की हो या फिर राज्य सरकारों की दोनों ही आम लोगों की मदद करने में कोई कमी नहीं कर रही हैं। महंगाई का पहिया ही आगे इतने बढ़ चुका है कि आम लोगों की जेब का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा है।

अगर आप गरीबी श्रेणी में आते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित होने जा रही है। सरकार ने अब राशन कार्डधारकों के लिए एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसे जानकर आप भी उछल पड़ेंगे।

सरकार ने राशन वितरण को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे करोड़ों लोगों को लाभ होगा। राशन कार्डधारकों को अब 35 किलो की जगह 135 किलो चावल का वितरण किया जाना जरूरी है।

इतना ही नहीं कुछ लोगों को 150 किलो चावल का भी वितरण किया जाना है। इस लाभ को लेने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी है।

जानिए किन लोगों को मिलेगा लाभ

जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले तो आप छत्तीसगढ़ के निवासी होने जरूरी हैं, जिसके बाद ही यह फायदा आपको दिया जाएगा। बीपीएल कार्डधारकों को 45 क‍िलो से लेकर 135 किलो तक चावल का फायदा मिलना तय माना जा रहा है।

इसके अलावा राज्‍य के प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को 15 क‍िलो से लेकर 150 किलो तक वितरण किया जाना है। यह चावल राशन कार्ड धारकों को ब‍िल्‍कुल मुफ्त में वितरित होगा।

इस आधार पर मिलेगा चावल

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से वितरण किया जाने वाला चावल को अक्टूबर में दिया जाना था। क‍िसी कारणवश अक्‍टूबर में चावल बांटा जाएगा। राज्य सरकार को अब केंद्र के अक्टूबर-नवंबर (दो महीने) के चावल का कोटा एक साथ मिल गया है।

ऐसे में केंद्र का अतिरिक्त चावल राशन कार्ड के अनुसार, 5 से 50 किलो तक बांटा जाएगा। चावल क‍ितना म‍िलेगा यह पर‍िवार के सदस्‍यों के आधार द‍िया जाएगा।

मिल रही तगड़ी फेसिलिटी

प्रा‍थम‍िकता कार्ड पर छत्‍तीसगढ़ सरकार के कोटे से बांटे जाने वाले चावल में राशन कार्ड धारकों को पर‍िवार के सदस्‍यों के आधार पर 15 से लेकर 150 किलो तक चावल मिलेगा।

दरअसल, दो महीने का अत‍िर‍िक्‍त चावल और इस महीने के चावल का एक ही बार में व‍ितरण होने से चावल की मात्रा बढ़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.