अगर आप राशन कार्डधारक हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए तीन फ्री गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया है, जिसे लेकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। इससे सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा, जिससे कई हजार परिवारों को फायदा देखने को मिलेगा।
सरकार के इस फैसले की चारों तरफ तारीख हो रही है। सरकार ने राशन कार्डधारकों को एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा।
इस राज्य के लोगों को मिलेगा फायदा
तीन गैस सिलेंडर फ्री लेने के लिए आपको उत्तराखंड का निवासी होना जरूरी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, राशन कार्डधारक को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। हालांकि इससे सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन आम लोगों को फायदा मिलेगा। इस ऐलान के साथ ही इसमें कुछ नियम और शर्तें भी है, जिनका पालन करना जरूरी होगी।
इस योजना का मिलेगा लाभ
# सरकार के फ्री तीन गैस सिलेंडर के फायदे के लिए कुछ शर्तों को पूरा कनरा होगा।
# लाभ्र्थी को उत्तराखंड के निवासी होना अनिवार्य है।
# इसके लिए अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
जरूर कराएं यह काम
अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो जुलाई में अपने अंतोदय कार्ड को जरूर लिंक कराएं। अगर आप दोनों को आपस में लिंक नहीं कराते हैं तो आप सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना से वंचित रह जाएंगे। सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
इसके तहत जिलेवार अंत्योदय उपभोक्ताओं की लिस्ट भी स्थानीय गैस एजेंसियों को भेज दी गई है और अंत्योदय कार्ड धारकों का राशन कार्ड गैस कनेक्शन से लिंक करने के लिए कहा गया है। सरकार पर इससे 55 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।