बेटी की शादी को लेकर नहीं करें चिंता, सीधे खाते में पैसा आने पर मिलेगा फायदा

सरकार ने बेटियों की भलाई को लेकर देखा जाए तो कई प्रकार की योजना चलाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इन योजना से उनको बड़े स्तर पर लाभ मिलना शुरु हो जाएगा। बेटी के पिता को उसके भविष्य और शादी की चिंता होना शुरु हो जाती है। पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।

अब सरकार ने बेटियों के शादी के लिए योजना चलाई जा रही है। सरकार इसमें बेटियो की शादियों के सहायता प्रदान किया जा रहा है।केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसी ही योजना चलाई जाने का काम हो रहा है। जिसमे ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेटियों की शादी पर 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान होना शुुरु हो चुका है।

इस योजना का लाभ केवल अल्पसंख्यक समुदाय(Minority community) की लड़कियों को ही दिया जा रहा है। इस योजना के नाम है प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना का फायदा मिल रहा है।

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना का मिलेगा फायदा

8 अगस्त साल 2017 को भारत सरकार की ओर से यह योजना शुरु कर दी गई थी। इस योजना में अल्पसंख्यक समुदाय(Minority community) की बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करना अहम होता है।

इसमें मुस्लिम समाज की लड़कियों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद शादी के समय 51 हजार की प्रोत्साहन सहायता राशि का फायदा मिलना शुरु हो जाता है ताकि उनके परिवार वालों को कोई परेशानी नहीं होती है।

इसके अलावा अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल समाज की अन्य बेटियों भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। जो जैन, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, और पारसी समाज के अंतर्गत आना शुरु हो जाते हैं।

योजना के कितनी होती है पात्रता

प्रधानमंत्री विवाह शगुन योजना(PM Shadhi Shagun Yojana)। का लाभ तभी मिलना शुरु हो जाता है जब पुत्री ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेना शुरु करती है। अल्पसंख्यक समाज(Minority community) जिसमें जैन, ईसाई, मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध और पारसी आते हैं, इन समाज की लड़कियों को इस योजना की पात्र होने जा रही है। इस योजना का लाभ उसी बेटी को मिलेगा जिसे स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का लाभ मिलने लगता है।

आवेदन के लिए किन दस्तावेज की होती है जरुरत

# बेटी का मूल निवास प्रमाण पत्र

# बेटी का आधार कार्ड

# बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र स्कूल

# कॉलेज की ग्रेजुएशन तक की मार्कशीट

# परिवार का राशन कार्ड जिसमें बेटी का नाम हो।

# माता-पिता के बैंक खाते का विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की फोटो-कॉपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.