पेंशनधारियों पर सरकार हुई मेहरबान, अब इस नई स्कीम का मिलेग बड़ा फायदा

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory And Development Authority) ने नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के तहत सभी पेंशन भोगियों के लिये एक ऐसी स्कीम निकाली जिस से पेंशन भोगियों को बहुत फायदा मिल सकता है।

इस स्कीम का नाम मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न स्कीम (Minimum Assured Return Scheme) है और इस के तहत पेंशनर्स को काफी लाभ प्राप्त होंगे।

आइये जानते हैं इस स्कीम की पूरी जानकारी…

PFRDA के इस नए कानून के तहत एक न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न देने वली योजना को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। पेंशन फंड योजनाओं के तहत संभाले जाने वाले फंड्स में कुछ उतार चढ़ाव अक्सर होते ही रहते हैं, क्योंकि इन्हें मार्क-टू-मार्केट (Marked-to-Market) किया जाता है। और तो और इन फंड्स की कीमत भी मार्केट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही लगायी जाती है।

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 में ही अपने सभी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम को महत्वपूर्ण रूप से ज़ारी कर दिया था। सरकार के ऐसा कर देने के बाद से सभी राज्यों ने इस पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के लिये स्वीकार कर लिया। इस के कुछ साल बाढ़ी यानी की वर्ष 2009 में इस योजना को प्राइवेट सैक्टर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों के लिये भी लागू कर दिया गया था।

इस के तहत सभी कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद NPS का एक हिस्सा अपने ज़रूरतों के लिये निकाल सकते हैं, वहीं इस का बाकी के हिस्से के लिये वह रेग्युलर इनकम के लिए एन्युटी ले सकते हैं। नेशनल पेंशन स्कीम में 18 से 70 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.