गरीब लड़कियों के शादी ब्याह में बहुत सी आर्थिक मुश्किलों का सामना उनके परिवार वालों को करना पड़ जाता है। ऐसी मुश्किलों से ही उनका बचाव करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है।
इस आर्थिक सहायता से बेटियों की शादी में कुछ मुश्किलें कम हो सकेंगी। राज्य सरकार की इस योजना से बहुत से गरीब परिवारों और बेटियों को इसका लाभ मिलने वाला है।इस योजना के तहत प्रदेश की सभी 18 वर्ष या उस से ज्यादा की लड़कियों की शादी में सरकार अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
हालंकि इस पर भी शर्त है, सरकार ऐसा केवल तभी करती है जब लड़की से शादी करने वाले लड़के की उम्र 21 साल या उस से ऊपर की है। सरकार की चलाई गई इस योजना के ज़रिए एक परिवार की दो लड़कियों को 51-51 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता मिल सकती है।
सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ केवल असंगठित वर्ग, सामान्य वर्ग, अनुसूचित वर्ग, अल्पसंख्यक और अनुसूचित जनजाति की लड़कियों को मिल सकेगा। हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।
इन शर्तों के अनुसार गांव के इलाके में रहने वाले परिवार के किसी भी व्यक्ति की सालाना आय अगर 46,800 और शहर के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी व्यक्ति की सालाना आय अगर 56,400 या उस से कम है केवल तभी इन परिवार की लड़कियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।