Honda की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक CBR 150 के लुक्स पर आया सबका दिल, सिर्फ 30 हजार देकर बनाएं इसे अपना

होंडा सीबीआर 150 (Honda CBR 150) कंपनी की स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक है जिसका दमदार इंजन लोगों को खूब पसंद आता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी मस्कुलर डिज़ाइन के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स उप्लब्ध कराती है।

भारत मे इस बाइक की कीमत ₹1.70 लाख के आसपास है अगर आपका बजट कम है तो आप इस पॉपुलर स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक को बहुत ही कम बजट में सेकेंड हैंड टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

  • BIKES4SALE वेबसाइट पर ऑफर :

BIKES4SALE वेबसाइट पर होंडा सीबीआर 150 (Honda CBR 150) बाइक के 2012 मॉडल को बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है।

इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत ₹30,000 रखी गई है। कंपनी की इस बाइक पर किसी तरह का फाइनेंस प्लान नहीं दिया गया है।

  • QUIKR वेबसाइट पर ऑफर :

QUIKR वेबसाइट पर होंडा सीबीआर 150 (Honda CBR 150) बाइक के 2014 मॉडल को बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है।

इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत ₹42,000 रखी गई है। कंपनी की इस बाइक पर किसी तरह का फाइनेंस प्लान नहीं दिया गया है।

  • DROOM वेबसाइट पर ऑफर :

DROOM वेबसाइट पर होंडा सीबीआर 150 (Honda CBR 150) बाइक के 2013 मॉडल को बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है।

इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत ₹39,943 रखी गई है। कंपनी की इस बाइक पर फाइनेंस प्लान का सुविधा भी दिया गया है।

  • होंडा सीबीआर 150 (Honda CBR 150) बाइक के स्पेसिफिकेशन्स :

होंडा सीबीआर 150 (Honda CBR 150) बाइक में 149.16 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन की क्षमता 17.1 पीएस की अधिकतम पावर और 14.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है। यह बाइक 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में भी सक्षम है जिसे ARAI से प्रमाणित कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.