जाने ऐसी किस खास फीचर्स के कारण चर्चा में है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ें डिटेल

एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स (Ather 450X) बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ज्यादा रेंज ऑफर करती है।

इसके साथ ही इसमे कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उप्लब्ध कराती है।कंपनी की यह एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप भी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

एथर 450 एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स

एथर 450 एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ 6000 W पावर वाली मोटर को कंपनी ने जोड़ा है।

स्कूटर की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर इसमें लगा बैटरी 3 घंटे 35 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है।

एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 116 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है और इस रेंज के साथ ही इसमे आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। इसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर आपको मिल जाता है।

एथर 450 एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर के आधुनिक फीचर्स

एथर 450 एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए जैसे फीचर्स उप्लब्ध कराती है।

इसके साथ ही इसमें तीन राइडिंग मोड, 4जी कनेक्टिविटी, बोर्ड नेविगेशन, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, गाइड मी होम लाइट्स, राइड स्टेटस, लाइव लोकेशन, व्हीकल स्टेट ट्रेकिंग, वेलकम लाइट्स, स्मार्ट हेलमेट इंटिग्रेशन जैसे एडिशनल फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

इस पॉपुलर स्कूटर की भारतीय बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम किमत ₹1.19 लाख है जो टॉप वेरिएंट के लिए ₹1.38 लाख तक जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.