गाड़ी खरीदने का सपना हो होगा आसान, नितिन गडकरी ने कर दिया चौंकाने वाला ऐलान

हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि उस के पास अपनी खुद की गाड़ी हो। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं और जल्द ही कोई गाड़ी लेने के प्लान कर रहे हैं खास तौर पर अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आप के लिए बड़ी काम की होने जा रही है।

हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि आने वाले कुछ ही सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों जितनी ही होने वाली हैं। नितिन गडकरी ने बताया है कि आने वाले कुछ ही समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत बहुत ही कम होने वाली है और अगले इन्हीं कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों को बराबर हो जायेगी। इस खबर से आम आदमी को बहुत ही लाभ होने वाला है।

इसके साथ साथ ही अनुदान की मांगों पर जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने यह भी कहा है कि इलेक्ट्रिक फ्यूल बहुत ही जल्दी उपयोग में आने के कारण वास्तविकता बन जायेगा और हमें स्वदेशी ईंधनों को स्थानांतरित करने की भी बेहद ज़रूरत है।

उन्होंने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से ईंधन की तो बचत होगी ही होगी लेकिन इसके साथ साथ ही देश भर में हो रहे प्रदूषण में भारी गिरावट आएगी जो की सब के लिए ही एक अच्छी खबर है।इसके अलावा गडकरी ने सभी सांसदों को सलाह दी है कि वह अपने इलाके में एकत्रित सीवेज के पानी का प्रयोग हरित हाइड्रोजन बनाने में करें।

उन्होंने सांसदों से यह बात कह कर उन से हाइड्रोजन तकनीक को अपनाने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले भी ऐसे ऐलान कर चुका है।

दूसरी ओर कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा था, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। पहले कोरोना की मार और अब पेट्रोल-डीजल की महंगाई आम लोगों की जेब का दुश्मन बनी हुई है।

पेट्रोल डीजल से पीछा छुड़ाने के लिए अब ऑटो कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग का काम शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.