PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) निधि से जुड़े किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सरकार पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी होगी। इससे करीब 12.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
अब देखा जाए तो किसानों को मिलने वाले पैसे में बंपर बढ़ोतरी होगी।आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) की 11वीं किस्त का पैसा करीब 10 करोड़ लोगों के खाते में भेजा था।
वैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 12.5 करोड़ किसान जुड़े हैं। वैसे देखा जाए तो सरकार ने अभी तक पीएम किसान योजना के किसानों के खाते में 2000 रुपये किस्त भेजी है।
वहीं पीएम किसान योजना से जुड़े किसानो के लिए काफी अच्छी खबर है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम योजना से जुड़े किसानों को अभी तक 2000 रुपये दी गई है, लेकिन अब इस धनरशि को बढाकर 4000 रुपये किया जा सकता है।
यानी किसानों को 4000 रुपये का लाभ दिया जा सकता है। हालांकि आधकारिक तौर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए सरकार किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करती है। अब अगर सरकार इस योजना के तहत 4000 रुपये की धनराशि देगी तो किसानों को सालाना 12000 रुपये मिलेंगे।
अब अगर आप उन किसानों में शामिल हैं जिनके खाते में पीएम किसान योजना का पैसा अभी तक नहीं आया तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने इसके लिए किसानों को विश्वास दिलवाया है कि जल्द ही उनके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार ने 11वीं देने के पहले ऐलान किया था कि सभी किसानों को जल्द से जल्द ई–केवाईसी (e-Kyc) करवा लेना चाहिए। वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ई–केवाईसी (e-Kyc) नहीं करवाई है।
ऐसे में बाकी किसानों के खाते में पैसा न आने की वजह ई–केवाईसी (e-Kyc) भी हो सकती है। इसलिए जिन किसानों ने ई–केवाईसी (e-Kyc) नहीं करवाई है उन किसानों को जल्द से जल्द ई–केवाईसी (e-Kyc) करवा लेनी चाहिए।
PM Kisan Yojana लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम:
# इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
# यहां पर आपको दायीं तरफ ‘Farmer Corner’ दिखाई देगा।
# इसके बाद ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
# इसके बाद एक नया खुल जाएगा जहां पर आप राज्य जिला गांव तथा ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें।
# अब फॉर्म द्वारा मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
# ऐसा करने पर आपके सामने आपकी गांव के उन सभी लोगों के लिस्ट आ जाएगी जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
# यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं यानी आप लाभार्थी के लिस्ट में हो या नहीं।